About Us

प्राकृतिक किसान परिवार

प्राकृतिक किसान परिवार। तीन संपूर्ण शब्दों के माध्यम से निकला हुआ एक विचार है। यह विचार हमें वापस प्रकृति से जुड़ने का आभास दिलाता है। ताकि हम अपने आप को और अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और समृद्ध भारतीय परिवेश उपलब्ध करा सके ।

हमारा उदेश्य                  

आज की (मॉर्डर्न) जीवन शैली से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराना ।
आपको भारतीय परम्पराओ से स्वास्थ्य समस्याओं के सरल समाधान से अवगत कराना ।
आपको प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध कराना ताकि आप स्वस्थ और निरोगी रहे ।
आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जानकारियों से अवगत कराना ।
आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुदृढ़, विष मुक्त परिवेश प्रदान करना ।

               हमारे विचार

एक समग्र व्यवसाय मॉडल बनाना जो सच्चे कल्याण को प्रेरित, बढ़ावा और समर्थन करता है। इस दृष्टि के मूल में सभी प्राणियों और मातृ प्रकृति के लिए सम्मान है।

स्वस्थ जीवन जीने के लिए वास्तविक प्राकृतिक उत्पाद और समाधान प्रदान करने के लिए एक प्रेरणादायक, भरोसेमंद और अभिनव स्रोत बनना है।

सभी सनातनी के लिए सेवा, कुल अखंडता, गुणवत्ता के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता, मातृ प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण। हम कौन हैं, इस पर कोई समझौता नहीं।

हमारी प्रतिबद्धता                                           

हमारे उपभोक्ताओं को वास्तविक प्राकृतिक खाद्य पदार्थ और उत्पाद वितरित करने के लिए ।

प्राकृतिक, स्थायी, कृषि पद्धतियों का समर्थन करने के लिए जो मातृ प्रकृति की सेवा और सुरक्षा करते हैं ।

ग्रामीण भारत में किसानों और आदिवासी की आजीविका और वन्यजीवों के कल्याण का समर्थन करने के लिए ।

 

यह हमारी प्रतिज्ञा है

यदि कोई उत्पाद हमारे स्वयं के घर में प्रयोग करने योग्य नहीं होगा
तो आपको भी नहीं मिलेगा

अर्थात हमने अपने उत्पादों को 100 % विषमुक्त बनाये रखने का प्रण किया है यदि किसी उत्पाद में एक बूँद भी कोई हानिकारक रसायन पड़ेगा तो या तो वह उत्पाद बंद होगा या हम उसे नहीं उपलब्ध करवाएंगे

यदि कोई खाद्य पदार्थ किसी विशेष ऋतू में ही उपलब्ध होता है तो उसे तभी निर्मित एवं उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा यही कारण हो सकता है की कई उत्पाद स्टॉक में न रहे परन्तु जब होगा तो सही समय एवं उत्तम गुणवत्ता का होगा।

            हम गुणवत्ता से समझौता नहीं करते ।